Bhojpuri Song: आर वी एफ म्यूजिक द्वारा नए गाने की घोषणा और गाने का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया हैं, गाने का नाम “सासू राज चलावेले” है जिसमें अभिनेत्री नीलम गिरी बहु के किरदार में नजर आएंगी ।
आर वी एफ म्यूजिक के अनुसार गायिका सृष्टि भारती गाने को अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगी ।गाने में म्यूजिक विकी वोक्स ने दिया है और इसकी लाइने प्रिंस प्रियदर्शी द्वारा लिखी गई है। इसे कोरियोग्राफ असलम खान ने किया है।
View this post on Instagram
गाने के निर्माता पैराडाइस प्रोडक्शन है और डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है।
इन्हें भी पढ़ें:
खेला होबे: अक्षरा और प्रियंका मिलकर क्या खेला करेंगी
“पैसे वाली बहु” का फर्स्ट लुक मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी किया।