Bhojpuri film:सास सरकार बहू चौकीदार का ट्रेलर रिलीज हुआ

BB Fitoor Rar

यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले रविवार को सास सरकार बहू चौकीदार का ट्रेलर रिलीज हुआ,फिल्म में पहली बार बहु सास को करारा जवाब देती नजर आने वाली है। बात करे निर्माता की तो विनय सिंह, पंकज तिवारी और चंद्रभानु रमन होंगे और निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी होने जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सास सरकार बहू चौकीदार के स्टारकास्ट

उपासना सिंह, यामिनी सिंह, जय यादव, देव सिंह, रामसुजान सिंह, मनोज टाइगर, विनोद मिश्रा, सी.पी. भट्ट, साहिल सिद्दीकी, दीपिका सिंह, राघव पांडेय, रंभा साहनी, खुशबू यादव, कहना सिंह, साहब लाल धारी जैसे महारथी कलाकारों का झुंड शामिल है जो फिल्म को हिट करने के लिए काफी है।

फिल्म का ट्रेलर

4 मिनट 17 सेकंड के ट्रेलर में सास बहु के बीच कभी प्यार तो कभी टकराव देखने को मिले है। ट्रेलर की शुरुआत सास की प्रधानता से होती है, अपने लड़के के लिए योग्य लड़की से शादी कर दी जाती है जो घर के बाहर कदम न रख सके। आखिर में फिल्म के मुख्य महिला किरदार यामिनी सिंह पंचायत सचिव के परीक्षा पास कर अपने सास के खिलाफ मामले पर करवाई करती है। फिल्म जबरदस्त फैमिली ड्रामा पर आधारित होने वाला है ।

अन्य कलाकार

निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी एवं सह-निर्माता अश्विनी शर्मा (जीएमए फिल्म्स) इसके अलावा कथा-पटकथा व संवाद  अरबिन्द तिवारी ने लिखा है। संगीत साजन मिश्रा ने दिया है, गीत प्यारे लाल यादव, अरबिन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन माही शेरला संकल  गुर्जंट सिंह ने किया है।

इन्हें भी पढ़ें: Bhojpuri film : “नारी” के लिए ये क्या बोली अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’

10वी पास दूल्हा: संजय पांडेय अभिनीत 10वी पास दूल्हा का शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment