“सास बहू” के मुंह में काली पोतने के चक्कर में खुद को पोतना पड़ा। जानिए आखिर क्या चक्कर चलाया बहु ने।

BB Fitoor Rar
सास का मुंह काला बहु का बोलबाला

Sas Ka muh kala Bahu ka bolbala: निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देश में बनी फिल्म सास का मुंह काला बहु का बोलबाला का ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म सास बहू के बीच आपकी नोक झोंक पर आधारित होने वाली है आइए जानते है।

सास का मुंह काला बहु का बोलबाला ट्रेलर आउट

Sas Ka muh kala Bahu ka bolbala: निर्माता प्रदीप सिंह विनय सिंह और प्रतीक सिंह के संयुक्त निर्माण से सास और बहु के बीच घमासान युद्ध जैसा फिल्म देखने को मिलने वाली है । ट्रेलर में काजल रघुवानी सुंदर सुशील बनने का फर्ज निभाती है इसी का फायदा उनके सासु मां उठती है। टोना टोटका का बहाना बनवाकर घर से निकलवाना चाहती है लेकिन काजल रघुवानी ऐसा होने नही देती। ट्रेलर के अंत में जबरदस्त क्लाइमैक्स देखने को मिलता है। आखिर बहु सास के मुंह पर काली लगवा ही देती है।

सास का मुंह काला बहु का बोलबाला के स्टारकास्ट

Sas Ka muh kala Bahu ka bolbala: स्टारकास्ट की बात करे तो लीड रोल में गौरव खा, एक्ट्रेस काजल रघुवानी, प्रियवादा पांडे, प्रकाश जैस, गोपाल चौहान, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती,श्वेता वर्मा, रोहित सिंह , के के गोस्वामी, प्रेम दुबे ,विद्या सिंह अन्य महत्त्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

स्टोरी राइटर अरविंद तिवारी छायांकन मनोज कुमार सिंह, नृत्य कानू मुखर्जी संगीत मिसिंग प्रियांशु सिंह, गीत अरविंद तिवारी ने लिखा है।

इन्हे भी पढ़े:

निरहुआ हिंदुस्तानी फ्रेंचाइजी फिल्म का अगला पार्ट “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।

स्मृति सिन्हा “मां की ममता” में नजर आएंगी, लीड रोल में अंशुमान सिंह देंगे स्मृति सिन्हा का साथ

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now