Sase Bahu Aur Shajia: IVY इंटरटेनमेंट प्रेजेंट सास बहू और साजिश जबरदस्त परिवारिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
सास बहू और साजिश के फर्स्ट लुक जारी हुआ दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है। सासु मां के रोल में किरण यादव और बहु के रूप में संजना पाण्डे नजर आने वाली है। फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर जो इस फिल्म के निर्माता भी है अनुभवी डायरेक्टर है इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से फिल्माने में कोई कहर नही छोरी है।
एवरग्रीन और सुपरहिट देने वाले कथा व संवाद अरविंद तिवारी और ,संगीत ओम झा, गाने के लेखक अरविंद तिवारी, कोरियोग्राफिंग एम के गुप्ता ने किया है।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी के जबरदस्त आने वाले वेबसरीज़ “जंगल राज” का शूटिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
बहुत इंतजार के बाद DIDi No1 का ट्रेलर रिलीज कर दी गई है।
दशकों के भारी डिमांड पर सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भोजपुरिया गाने की लगी कतार।