सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स शो किस दिन होगा जानने के लिए बेचैन दर्शक

Dikshant Rishidev

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री 2025 में कलाकारों, निर्माताओं, तकनीशियनों, संगीतकारों के कामों के अच्छे प्रदर्शन के लिए एक अवॉर्ड्स शो का आगाज करने जा रही है जिसका नाम सरस सलिल भोजपुरी सीने अवार्ड शो। पिछले वर्ष 4 जनवरी 2024 को इसका 5वां संस्करण अयोध्या महोत्सव के दौरान इसका आयोजन किया गया था इसको अयोध्या के साहिदतगंज फॉरेवर लॉन में आयोजित की गई थी जहां भोजपुरी के कलाकारों को निर्माताओं कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को अवार्ड से नवाजा गया था। इस अवार्ड शो को हर वर्ष सरस सलिल पत्रिका द्वारा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और कलाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है।

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स शो का आयोजन?

यह अवार्ड शो सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड का 6वां संस्करण होने जा रही है जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा। इस अवार्ड शो में भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार शामिल होंगे दिनेश लाल यादव, खेसारी, पवन सिंह सहित भोजपुरी के छोटे से छोटे अभिनेता इसके हिस्सा होंगे। इस अवार्ड शो को शाम 6 बजे 10 अप्रैल 2025  को आयोजित करने की घोषणा की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अवॉर्ड्स शो का निर्माण?

इस अवार्ड शो का निर्माण सरस सलिल पत्रिका द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रसारण ‘गोल्डी जहां जाए रिश्ते बनाए’ कंपनी ब्रांड करेगी वही स्पॉन्सर ‘Guide’ कंपनी कर रही है ऑफिशियल एवी पार्टनर ‘AMPERE’ है और वहीं मीडिया पार्टनर जिसके विज्ञापन का सारा ठीका ‘बिंदास भोजपुरिया’ यूट्यूब चैनल ने लिया है। सरस सलिल पत्रिका के संपादक विनोद कुमार पांडेय इसके निर्देशक होने वाले है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment