रॉयल अंजली फिल्म प्रेजेंट “सारी पर खेसारी” रिलीज जा रही है, गाने को आवाज मंसूर मेल यादव और शिल्पी राज ने दिया है, एवं फीचरिंग में दिव्या यादव नजर आएंगे।
ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के टाइटल से बने गाने पर क्या फैंस रिस्पॉन्स देती है ये तो गाने रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। बैनर के फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव, मंसूर मेल यादव, शिल्पी राज,दिव्या यादव दिख रहे है।
इसके अलावा म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है, लिरिक्स रितेश रौशन अन्य कलाकार शामिल है। दर्शकों को गाने का अब बेसब्री से इंतजार है।
इन्हें भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल और आकांक्षा पूरी के इस गाने ने सोशल मीडिया को ब्लास्ट किया।