भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज के डेट में वीडियो गाने का चलन काफी रफ्तार पकड़ा हुआ है। कई अभिनेता और सिंगर के गाने आए दिन आते रहते है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और मनोरंजन का आनंद लेने के लिए काफी अत्साहित रहती है। इन्ही की मांगों पर रितेश पांडे लेकर आग गए नया वीडियो सॉन्ग।
हो जाई कलर करिया
इस सॉन्ग को आवाज रितेश पांडे और शिल्पी राज की टक्कर में शिवानी सिंह ने दिए है इसके लिरिक्स दीपक देशमुख द्वारा लिखित है और म्यूजिक जे पी तिवारी ने दिए है निर्देशक गोविंद प्रजापति है। इस वीडियो सॉन्ग को जल्द ही “ridhi music world present” आँफिशियल यूट्यूब चैनल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
इस में अभिनय करने वाली अभिनेत्री पल्लवी सिंह और अभिनेता और गायक रितेश पांडे इसमें बिजली ढाहने वाले है जल्द यह सॉन्ग रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
नीलकमल सिंह का licensee video song जिसके रिलीज होने के बाद देखिए हुआ क्या?
अंगना में खनके कंगना भोजपुरी फिल्म का टीजर कब होगी रिलीज?