रितेश पांडे ने आज – कल बहुत कम गाना ही गाते है। उन्होंने अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज़ किया है। वो पहले काफी छाय रहते थे लेकिन अब उनके गाने कम हि रिलीज़ हो पाते है। उनका गाना पियबा से पहले हमार रहलू और गोरी तोरी चुनरी बा लाल – लाल रे ने पहले काफी धमाल मचा रखा था। तो चलिय जानते है की रितेश पांडे ने कौन सा गाना रिलीज़ क्या है?
रितेश पांडे का यह भोजपुरी गाना हुआ रिलीज़
रितेश पांडे ने उहे दर्द के बुझी गाने को अपने दर्द भरी आवाजों से गाने मे जान दल दी है सुनने वालों के कान हिला देंगी यह गाना। यह काफी दर्द भरी कहानियो का जिक्र है। इस गाने गीतकार राम सेवक प्रीतम है जिसने इतने दर्दो से भरी अक्षरों को इस गाने का पात्र् बनने का अवसर दिया और वहीं संगीतकार की बात करे तो वो है आशीष वर्मा है।
View this post on Instagram
वीडियो सांग मकर्स
इस गाने के निर्देशक आशीष यादव निर्माता राजीव पांडे और एडिटर प्रवीण यादव है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस वीडियो सांग को बनाया है। इसके वीडो सांग को युटुब के अधिकारिक चैनल Riddhi Music World Presents पर रिलीज़ की गया है।
इन्हें भी पढ़े
किसने किया पवन सिंह को बदनाम आखिर कौन है वो?
शिल्पी राज का जानिए कौन – कौन भोजपुरी गाना रिलीज़ होने वाली है
किस भोजपुरी गाना और मैथली मिक्स गाना जो मचा रखा है धमाल
नील कमल सिंह और शिल्पी राज का यह भोजपुरी गाना हो रहा है ट्रेंड