Rani chatterjee को अब तक एक बहु पत्नी और बेटी के रूप में देखा गया है, लेकिन इस बार रानी एक ऐसा किरदार निभाया है जिसके लिए उनकी प्रेरणा उनकी मां बनी होंगी और इस किरदार को निभाते हुए उन्हें अपने बचपन और अपनी मां के प्यार और ममता की याद आती ही रही होगी, अब किरदार ही कुछ ऐसा है रानी इस बार ऑनस्क्रीन एक मां के रूप में नजर आने वाली है।
रानी चटर्जी की फिल्म ‘अम्मा’के कई पोस्टर जारी हो चुके है, जिनमें रानी एक मां की तरह में बच्चों के लिए अपनी ममता व्यक्त करती दिख रही हैं और पोस्टर में तो जैसे रानी रूठी हुई है, और बच्चे उन्हें मनाने के लिए दूध और जूस का ग्लास लाए है। इतनी प्यारी दिल जो कि मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते से को दिखाती है भला कौन इसे पसंद नहीं करेगा।
“फिल्म में Rani Chatterjee, Rakesh babu, Sanjay Pandey, Ayaz khan, Shweta Verma, Roopa Singh, Shraddha naval, Prakash, Sandeep Singh मुख्य कलाकार के रूप में नजर आएंगे।”
‘अम्मा’ फिल्म के निर्माता संदीप सिंह व अरविन्द अग्रवाल है, निर्देशन अजीत कुमार ने किया है और इसके लेखक अरविन्द तिवारी है और फिल्म के गीत भी अरविंद तिवारी ने ही लिखे है और म्यूजिक साजन मिश्र ने दिया है, छायांकन विजय मंडल ने किया है, साथ ही फिल्म के कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘अम्मा’ की प्रस्तुति IVY ENTERTAINMENT द्वारा की जाएगी। हाल फिलहाल अम्मा फिल्म के बारे में बड़ी खबर यह है कि फिल्म का ट्रेलर 6 जून को B4U bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
इन्हें भी पढ़ें :
Neelam Giri और Khesari lal के सॉन्ग राते भर जल्द देगी दस्तक
Bhojpuri song : ‘Neelam giri’ और ‘Pravesh lal yadav’ के एल्बम सॉन्ग का फर्स्ट लुक जारी
मौके पे चौका लगाना इसे कहते है गायक “मोनू अलबेला” इस वक्त लगा रहे है।