राजू भारती जो सोशल मीडिया के बेताज बादशाह है जिनके प्रैंक वीडियो काफी लोगो को मनोरंजन करते है तो वहीं कुछ लोगो को अचंभे में डाल देते है। उनके है एक वीडियो में लाखो करोड़ो व्यूज मिलते है और लोगो को पसंद भी खूब आता है लेकिन अब राजू भारती के पास टेलेंट को देखते हुए राजू भारती ब्रदर्स ने एक नई वेबसरीज या शॉर्ट फिल्म बनाने की सोची है जो वाकेई लोगो का मनोरंजन इसमें निश्चित है।
Raju Bharti New Movie Vivah T-20
राजू भारती की इस वेबसिरीज का नाम है विवाह टी 20 इस वेबसाईट के मुख्य भूमिका में अभिनेता राजू भारती और अभिनेत्री पीहू है। इस वेबसाईट का फर्स्ट लुक अभिनेता द्वारा जारी कर दिया गया है। इस वेबसाईट को Rohini Film Production के बैनर तले बनाया जा रहा है। अगर डायरेक्टर और राइटर की बात की जय तो अदित्य राज और प्रोड्यूसर भारती ब्रदर्स है। एसोसिएट डायरेक्टर शाकिर आलम, डीओपी रंजन भारती, म्यूजिक और साउंड का पल्ला रुद्र वाइब्स स्टूडियो पर है।
इस सीरीज के नाम से यह मालूम पड़ता है की विवाह का महाभारत होने जा रहा है। यह सीरीज दर्शकों को काफी मनोरंजन करेगी क्योंकि जिसमे राजू भारती जैसे कलाकार है इस शृंखला में मनोरंजन न हो ऐसा हो ही नही सकता है। इस आप सभी दिल थामे बैठिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म भी जल्द रिलीज होगी। इस सीरीज को ओ टी टी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-