पुष्पा 2 इन द रुल एक दिन में ही बुक माय शो पर 1+ मिलियन से ज्यादा टिकट बेचे

Dikshant Rishi

पुष्पा 2 इन द रुल जो अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म है जो 5 दिसंबर को फिल्मी पर्दे पर दिखाया जायेगा। पुष्पा 2 ने अभी से प्री टिकट बिकने शुरू कर दिए है उन्होंने 2 दिसंबर को बुक माय शो को 1+ मिलियन से ज्यादा टिकट बेच रिकॉड तोड़ कमाई फिप्म रिलीज होने से पहले ही कर दी है।

पुष्पा 2 सबकी रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्या?

पुष्पा 2 की एडवांस की टिकट बिक्री को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की यह सभी फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सकती है। एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर की रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि यह फिल्म भारत किस सबसे बड़ी फिल्म होने की संकेत दे रही है। यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ के टिकट बेचे जबकि फिल्म को अभी रिलीज होने में दो दिन बाकी है। यह उपलब्धि पाने वाली सबसे तेज फिल्मों में से एक है।

बीएमएस ने क्या कहा?

बीएमएस ने अपने ऑफिशियली यह कहा है की फिल्म को अभी 2 दिन है रिलीज होने में तो इसकी टिकट की बिक्री 2 मिलियन तक जा सकती है। बीएमएस को यह उम्मीद थी की पुष्पा 2 के ओपनिंग डे पर 1 मिलियन से ज्यादा एडवांस टिकट बेचेंगी और ऐसा ही हुआ। ऐसा लगता है की यह फिल्म पुष्पा 2 घरेलू और विदेशी बॉक्स आफिस पर भी सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनने की रहा पर निकल परी है। यह अपने देश में 200+ सकल शुरुआत और दुनिया भर में 300 करोड़ की उम्मीद जताई जा रही है अगर ये बात सच हुई तो एसएस राजा मौली ट्रिपल आर का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म को 5 दिसंबर 2024 को कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े:-

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “फियर( Fear)” का ट्रेलर हुआ आउट

“पुष्पा 2” वर्ल्डवाइड 12000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा मेकर्स ने की पुष्टि

कन्नड़ सुपरस्टार के आने वाला फिल्म “UI” का तारीख पक्की जानिए कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक

 

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now