हाल ही में एक जबरदस्त भोजपुरी फिल्म रिलीज होने वाली हैं जिस फिल्म का नाम प्रिया ब्यूटीपार्लर है। इस फिल्म में आपको रानी चटर्जी कलाकार के रूप में नजर आएंगी। इस मूवी के निर्देशक इस्तियाक शेख बंटी हैं।
प्रिया ब्यूटीपार्लर फिल्म में रानी चटर्जी मैकअप करने के कारण पूरे गांव में फैमस हो जाती है पर उनकी सांस इसके विरुद्ध है। जिससे रानी चटर्जी को बहुत दुःख होता हैं।
इस फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा आकाश सिंह, जे नीलम, विद्या सिंह, संतोष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार यादव, तथा रिंकू भारती नजर आयेंगे।..
View this post on Instagram
इस फिल्म के अंत में रानी चटर्जी के हसबैंड का एक्सीडेंट हो जाता है जिस कारण उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है और उसके घर पर खाने के लिए भी कुछ नहीं रहता है जिसके कारण रानी चटर्जी मार्केट में ब्यूटीपार्लर खोलना चाहती हैं लेकिन उनकी सांस इसके विरुद्ध रहती है पर अंत में रानी चटर्जी का ब्यूटीपार्लर खोलने का सपना पूरा हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:
अक्षरा सिंह का नया वीडियो सॉन्ग मेहरी झक्कास चाही होगा कब रिलीज? जानने के लिए बेताब फैंस।