भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल इन दिनों काफी चर्चा में रहते है क्योंकि वो अब वीडियो सॉन्ग बना रहे है। उन्ही का एक गाना रिलीज हुआ है।
Pravesh Lal Yadav new video song
प्रवेश लाल यादव ने वर्तमान में धूम मचा रखा है जो बैक टू बैक उनके गाने रिलीज हो रहे है। उन्ही करी में फिर एक गाना आज यानि 13 जुलाई को रिलीज किया गया है जिस गाने का नाम है भीगे जब पथरिया कमरिया इस गाने को प्रवेश लाल यादव और फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इस सॉन्ग को यूट्यूब के आधिकारिक चैनल Nirhua Entertainment Pvt. Ltd. पर रिलीज गया है।
Song ke Star aur song makers
इस वीडियो सॉन्ग के महिला अभिनेत्री नीलम गिरी और अभिनेता प्रवेश लाल यादव है। इस सॉन्ग में अभिनेत्री अपने हुस्न से अभिनेता को ललचा रही है और अभिनेता भी खुदको रोक न पाने के कारण अपने जवानी का दमदार पैक के साथ अभिनेत्री को प्यार का तूफ देती है। इस सॉन्ग के लिरिक्स प्रवेश लाल यादव ने तैयार किया वहीं म्यूजिक आर्य शर्मा ने और डायरेक्टर और कोरियोग्राफर M.K Gupta Joy, निर्माता प्रवेश लाल यादव है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
Astha Singh Husband:कौन हैं उनके जीवन साथी? जानिए पूरी सच्चाई!
Yash Kumarr अभिनीत Kariya Marad Gour Mahraru का ट्रेलर हुआ आउट