Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रोमांटिक गाना रिलीज हो चुका है, जिस पर खूब व्यूज और लाइक्स आ रहे है। गाना फैंस के बीच काफी हिट हो रहा है और फैंस काफी पसंद कर रहे है।
करहईया दुखाता गाना जोन म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल द्वारा 11 मई को रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस इसे काफी पसंद के रहे है।
गाने को प्रमोद प्रेमी की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है, जिसे सतीश बबुआ ने लिखा है और म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है।
इसका निर्देशन रौनक शाह ने किया है गाने में प्रदीप प्रेमी भी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है।
इन्हें भी पढ़ें :
खेसारी लाल यादव ने क्यों दिखाया दबंगई अंदाज और कहा “बिगड़ जाई का……”
“काजल रघुवानी” की कौन सी फिल्म पर आए 10+ मिलियन व्यूज
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बना दिया पवन सिंह ने गाने। पवन सिंह के फैंस ने कहा अरे वाह!