प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ के वैसे तो सभी गाने वायरल होते है पर ऐसा गाना जो इतना वायरल हुआ कि क्या ही कहें, और अब तो उसका पार्ट 2 भी आने वाला है मतलब डबल धमाल। आपको याद ही होगा करीबन 6 साल पहले रिलीज हुआ गाना “पांडे जी का बेटा हूं” जो कि अब तक खूब वायरल चला आ रहा है, अब उस गाने का पार्ट 2 भी आने वाला है।
पिछली बार गाने में प्रदीप पांडे के साथ प्रीती ध्यानी नजर आई थी, लेकिन इस बार “पाण्डेय जी का बेटा हूं – 2″ में प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ के साथ स्वेता शर्मा नजर आने वाली है।
View this post on Instagram
गाने की लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है। एल्बम के निर्देशक लक्की विश्वकर्मा, और निर्माता ‘अरविंद यादव’ है ।
“पांडे जी का बेटा हूं 2” की प्रस्तुति “अंबिका म्यूजिक जंक्शन” द्वारा की जाएगी और गाने के डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri Song:अरे माई का फर्स्ट लुक हुआ जारी जल्द ही देगी दस्तक
अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’ बनी, “कलेक्टर साहिबा”
‘काजल रघवानी’ की आगामी फिल्म का नाम और किरदार ऐसा की जानकर होगा आश्चर्य