भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के “पियर फराक वाली” का पार्ट 2 लेकर वापसी कर रहे है।
“पियर फराक वाली” के पार्ट 1 की बात करे तो उसमें पवन सिंह के साथ निकिता भारद्वाज नजर आई थी और एल्बम को पवन सिंह और अनुपमा यादव की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन पार्ट 2 की बात करे तो इसमें पवन सिंह और उनके साथ अभिनेत्री यशा पांडे नजर आ रही हैं, और एल्बम को पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है।
एल्बम के निर्माता तिलेश्वर सिंह हैं, निर्देशक अर्पित दुबे हैं।इसकी लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखी है, और संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है।
“पियर फराक वाली” एल्बम के पार्ट ने तो दर्शकों से खूब सुर्खियां बटोरी थी और सोशल मीडिया पर गाना खूब ट्रेडिंग भी रहा था, और “पियर फराक वाली 2” का भी ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही इस बात का अंदाजा पोस्टर के कमेंट्स से लगाया जा सकता है और बात पावर स्टार पवन की हो और फैंस उत्साहित न हो ये तो नामुमकिन है।
View this post on Instagram
एल्बम को MMB RECORDS के बैनर तले प्रस्तुत किया जा रहा है, और गाने का टीजर भी जल्द ही देखने को मिल सकता है ।
इन्हें भी पढ़ें :
बहुप्रतीक्षित फिल्म “जुगल मास्टर” का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
खेसारी लाल यादव की “अग्निपरीक्षा” फिल्म के बारे में क्या है नई अपडेट, जानिए
सिंदूर की ललकार हुआ आउट, प्रशंसकों ने किया मनोज तिवारी को सत सत नमन