Patallok Season 2: हाल ही में बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज पाताल लोक का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके पहले शो 2020 में कोविड के टाइम रिलीज किया गया था जो काफी हिट साबित हुआ इसका दूसरा सीजन 2025 में शुरुआती महीने में आने वाला है।
सीरीज में जयदीप अहलावत और इशवाक सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले है, जी काफी सीरियस कैरेक्टर को फॉलो करेंगे। इसके निर्माता की बात करे तो सुदीप शर्मा है। जो दिल्ली के गली के जुल्म के दुनिया कहा अपराध का बोलबाला है, कहानी सेट किया है। अब इसका ट्रेलर अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है।..
View this post on Instagram
इस सीरीज के नए हाथीराम चौधरी यानि कि जयदीप जिन्होंने किरदार निभाया है समाज में उन कीड़ों की बात करता है जो समाज को खोखला कर रहा है, जब एक इंसान उस कीड़ा को मारता है तो पूरा समाज जश्न मनाता है।
फैंस के द्वारा लंबे इंतजार के बाद अमेजन प्राइम के तहत इस नया सीजन 17 जनवरी 2025 से प्रीमियर किया जाएगा। क्राइम थ्रिलर सस्पेंस से जुड़े सीजन 2 दर्शको को रोमांचित करने के लिए तत्पर है।
इन्हे भी पढ़े :
सस्पेंस से भरपूर”खोज: परछाइयों के उस पार” ट्रेलर हुआ जारी।