हॉटस्टार स्पेशल “पैराशूट” का हिंदी ट्रेलर हाल ही जारी किया गया, वेबसीरीज 2 बच्चों की मार्मिक घटना पर आधारित होने वाला है। हॉटस्टार पर 29th नवंबर से यानि कि आज से प्रीमियर होगी।
सीरीज में 2 बच्चों को केंद्र में रखकर कहानी बनाया गया, घर वालों के द्वारा बात बात पर पीटने करने के बाद मुख्य बाल किरदार परेशान रहता था। स्कूल एग्जाम में 2 विषयों में नंबर कम आने के बाद पिताजी के द्वारा काफी पिटाई के बाद दोनों भाई बहन मोटर साइकिल लेकर कही गुम हो जाता है। इस सीरीज का पूरे कहानी इन्ही दोनों बच्चों को खोजने के इर्द गिर्द घूमता रहता है।..
डायरेक्टर के श्रीधर के निर्देश में बनी पैराशूट के। स्टारकास्ट की बात करे तो किशोर कुमार जी, VTV गणेश, शाम, काली वेंकट के रूम में शक्ति ऋत्विक, कानी थिरू अन्य कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
अमेजन प्राइम की प्रस्तुति “पंचायत सीजन 4” की शूटिंग चालू कर दिया गया है।
“गुटर गूं का सीजन 2” ट्रेलर रिलीज हुआ, ऋतु और अनुज की प्यार में नया मोड़।