Panchayat Season Realise Date Out: प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा फुलेरा गांव अब एक बार फिर जाने के लिए तैयार हो जाए। दिल को छू लेने वाली ग्रामीण ड्रामा वेबसरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता नजर आने वाले है, इनके किरदार लोगों के जेहन में उतरी हुई है।
फैंस का इंतजार हुआ खत्म अब प्राइम वीडियो सीजन 4 को 2 जुलाई, 2025 को प्रीमियर करने जा रहे है। एक बार फिर दीपक कुमार मिश्रा जिन्होंने पिछले सीरीज को निर्देश किया था अबकी बार अक्षत विजयवर्गीय के साथ मिलकर इस सीरीज को आगे बढ़ाएंगे।..
View this post on Instagram
निर्माता की बात करे तो अरुणाभ कुमार होंगे जिन्होंने पिछले सीरीज का भी निर्माण किया था । आपको बता दे कि इस सीरीज को लेकर अफवाएं चलती रहती है, अफवाएं से इतर बात करे तो अक्टूबर 2024 तक फ्लोर पर आ चुकी थी।
इन्हें भी पढ़ें:
मनी मेराज और बन्नू डी ग्रेट एक बार फिर ड्रेस काला काला में नजर आयेगे।