हाल ही में बहुप्रतीक्षित “पंचायत” कॉमेडी ड्रामा सीरीज का सीजन 4 का जोर शोर से शूटिंग चल रहा है। जो कि अमेजन प्राइम की सफल वेबसीरीज में से एक रहा है। यह एक इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक के कहानी पर आधारित है, जो बेहतर नौकरी पाने के लिए उत्तर प्रदेश के अभावग्रस्त, दूरदराज गांव में पंचायत सचिव के पद पर कार्य करते है।
इसके मुख्य स्टारकास्ट में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, चंदन राय, फैजल मालिक , नीना गुप्ता, संविका अन्य मुख्य किरदार नजर आने वाले है। इसके डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा, और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।
सीरीज के मुख्य किरदार अभिषेक त्रिपाठी पागल और सनकी ग्राम वासियों से तंग आकर वह जल्द से जल्द वहां से निकल जाना चाहते है इसके लिए वह CAT की तैयारी करता है। फुलेरा गांव उनके लाइफ में बड़ी और उम्मीद से अलग निकलते है। इसी सीरीज को आगे बढ़ाया जा रहा है, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का देसी स्टाइल में देखने को मिलेगा।
इन्हे भी पढ़े:
“गुटर गूं का सीजन 2” ट्रेलर रिलीज हुआ, ऋतु और अनुज की प्यार में नया मोड़।
“Squid Game” का सीजन 2 हुआ आउट, मेकर्स टेंस और दिलचस्प गेम को शामिल किया है।