पैसे बाली बहु का ट्रेलर हुआ रिलीज संचिता बनर्जी कैसे आ जाती है गांव के लड़के के प्यार में।

Rani Kumari

हाल ही में एक जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म का नाम पैसे वाली बहु है। इस फिल्म में रिश्तों की पवित्रता तथा भाई के प्रेम को दर्शाता हैं।। इस फिल्म के मुख्य प्रिय कलाकार संचिता बनर्जी, जय यादव, काजल त्रिपाठी,तथा सुभाष किशन शुक्ला है। पैसे वाली बहु फिल्म में भाई के प्रेम तथा रिश्तों को काफी अहमियत दी गई हैं। इस फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फैंसो के बीच धूम मच जाएगी।

पैसे वाली बहु फिल्म के स्टारकास्ट देवेंद्र पाठक, प्रभा यादव, शिव कुमार, सोनाली मद्देशेरिया, खुशी यादव, रूपा सिंह, शुभ तिवारी, राजेश तोमर, तथा संजू सोलंकी है। इसके कलाकार फिल्म में जान डाल दिया है।.

फिल्म के ट्रेलर बहुत ही मार्मिक है भाई भाई में रिश्ते का सही अर्थ इस फिल्म में वर्णित है। बीमार भाई के लिए फिल्म के मुख्य किरदार जय यादव हर वो कोशिश करते है जिससे उनके भाई खुश रहे। इसी कड़ी में संचिता बनर्जी को पहली नजर उनके छोटे भाई देखते है और एक्सिडेंट कर जाते है, अब बीमार भाई को ख्वाइश होती है कि हमें वही भाभी चाहिए। इसी फैमिली ड्रामा के साथ ट्रेलर समाप्त हो जाता है।

मेकर्स द्वारा इस जबरदस्त फैमिली ड्रामा फिल्म को रिलीज करने के तैयारी में है। उधर फैंस काफी आस लगाए बैठे है कि फिल्म कब आएगी।

इन्हें भी पढ़ें: काजल राघवानी अभिनीत भोजपुरी सॉन्ग लाइका ना चाही डिफेंडर वाला सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों बटोर रही है।

 

Share This Article
Follow:
मैं B A कर चुकी हु ,मुझे बॉलीवुड फिल्में देखना अच्छा लगता है । बॉलीवुड में काफी रुचि है और जानकारी रखती हु, अपने जानकारी को आप सभी को अपडेट करती रहुंगी।
Leave a Comment