वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड के बैनर तले पैसे वाली बहु का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सहनिर्माता निवेदिता कुमार और निर्देशक अजय कुमार होने वाले है।
Contents
पैसे वाली बहु
पैसे वाली बहु का फर्स्ट लुक में लीड रोल में संचिता बनर्जी नजर आ रही है, एवं मुख्य मेल किरदार में जय यादव नजर आयेगे। फिल्म फैमिली ड्रामा से भरपूर होने वाला है दर्शकों को काफी पसंद आने वाले है।.
View this post on Instagram
फिल्म के कलाकार
निर्देशक अजय कुमार के अलावा लेखक मनोज गुप्ता, छायांकन शत्रुघ्न तिवारी ने किया है। संगीत राजेश झा, गीत संतोष उत्पति, धरम हिन्दुस्तानी, राकेश निराला ने दिया है। गायक प्रियंका सिंह, सुगम सिंह, खुश्बू जैन अन्य कलाकार ने दिया है।
इन्हें भी पढ़ें: कन्यादान 2 फिल्म होगी आउट। नए नए एक्टर्स दिखेंगे कन्यादान 2 पर। जानिए कब होगी आउट