अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’ बनी, “कलेक्टर साहिबा”

Ishita

कुछ दिनों पहले ‘आम्रपाली दुबे’ की “समाज में परिवर्तन” फिल्म ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नारी सशक्तिकरण का मुद्दा उजागर किया और अब एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री में नारी प्रधान संबंधित फिल्म दस्तक देने जा रही है, जिसका नाम है “कलैक्टर साहिबा”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निर्माता संदीप जर्नो और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के अधिकृत बनने वाली इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी रहेंगे, और छायांकन डी के शर्मा करेंगे।

बात फिल्म की शूटिंग की करे तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर क्लैपबोर्ड शॉट के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा की गई। क्लैपबोर्ड शॉट में संजना पाण्डेय, प्रेरणा शर्मा समेत अन्य कलाकारों की फोटो भी क्लैपबोर्ड के साथ साझा की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prerna Sharma (@prernasharmaofficial)

फिल्म के नाम “कलेक्टर साहिबा” से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक स्त्री कलेक्टर अधिकारी के प्रशासनिक सफर या अधिकारी बनने के लिए किसी संघर्ष से जुड़ी हो सकती है, अब ये बात तो आगे मिलने वाली जानकारियों से साफ होगी अगर ऐसा हुआ तो इस फिल्म की गिनती उन फिल्मों में होगी जो कि सभी के लिए प्रेरणा का विषय बनेगी और यह भी कहा जा सकता है कि अब भोजपुरी इंडस्ट्री में नारी की शक्ति और सशक्तिकरण की लहर आगे बढ़ेगी।

इन्हें भी पढ़ें :

Bhojpuri Song:फंस गइनी जल्द आपके बीच आ रहा है।

Bhojpuri Song: साईयां के मुसकिए पे जल्द आप सबके बीच आ रही है।

‘काजल रघवानी’ की आगामी फिल्म का नाम और किरदार ऐसा की जानकर होगा आश्चर्य

Share This Article
Follow:
Ishita | Writer at Bhojpurya.com I am Ishita, a passionate and dedicated writer at Bhojpurya.com. Writing about Bhojpuri language, culture, cinema, music, and news is not just my interest—it's my pride. My goal is to connect the Bhojpuri community through engaging, accurate, and informative articles
Leave a Comment