पराया बाप फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है और इस फिल्म के ट्रेलर 25 जुलाई शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे जारी किया जाएगा। इस फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
New Bhojpuri movie Paraya Bap
यह भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की आगामी फिल्म होने जा रही है इस फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता यश कुमार और निधि मिश्रा और डायरेक्टर रुस्तम अली चिश्ती है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार और अन्य कई कलाकार है। संगीत इसमें साजन मिश्र और गीत राजेश मिश्रा, धर्म हिंदुस्तानी स्टोरी यश कुमार पटकथा यश कुमार और एस के चौहान कोरियोग्राफर प्रवीण शेलर और छायांकन जहांगीर सैय्यद कर रहे।
इस फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई की सुबह साढ़े 6 बजे रिलीज किया जाएगा यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट पर।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
Akshra Singh Vs Amrapali Dube: इन दोनों में से कौन है भोजपुरी क्वीन?