New Bhojpuri movie Paraya Bap: पराया बाप फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट जानिए किस अभिनेता की फिल्म है

Dikshant Rishidev

पराया बाप फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है और इस फिल्म के ट्रेलर 25 जुलाई शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे जारी किया जाएगा। इस फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Bhojpuri movie Paraya Bap

यह भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की आगामी फिल्म होने जा रही है इस फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता यश कुमार और निधि मिश्रा और डायरेक्टर रुस्तम अली चिश्ती है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार और अन्य कई कलाकार है। संगीत इसमें साजन मिश्र और गीत राजेश मिश्रा, धर्म हिंदुस्तानी स्टोरी यश कुमार पटकथा यश कुमार और एस के चौहान कोरियोग्राफर प्रवीण शेलर और छायांकन जहांगीर सैय्यद कर रहे।

इस फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई की सुबह साढ़े 6 बजे रिलीज किया जाएगा यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Kumarr (@yashkumarr12)

इन्हें भी पढ़ें:-

Akshra Singh Vs Amrapali Dube: इन दोनों में से कौन है भोजपुरी क्वीन?

Top 10 Bhojpuri Actress 2025: भोजपुरी में अभी कौन अभिनेत्री टॉप 10 में शामिल है क्या आप जानने के लिए बेताब है?

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment