‘नीलम गिरी’ हर दिन एक नए लुक में नजर आती है, जो कि फैंस के बीच प्रशंसा का विषय है, आए दिन नया गाना और नया लुक जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है इस बार तो नीलम ने ऐसा लुक कैरी किया है जिसपर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे है।
आपको बता दे कि नीलम गिरी और किशन कुमार का नया एल्बम सॉन्ग “काली सड़िया” का पोस्टर सोशल मीडिया के द्वारा साझा किया गया है, जिसमें नीलम गिरी और किशन कुमार नजर आ रहे है, नीलम गिरी काली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और साथ मे ही किशन कुमार भी उनके साथ साड़ी का पल्लू पकड़े हुए नजर आ रहे है, पोस्टर देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल्बम में नीलम गिरी और किशन कुमार की केमिस्ट्री भोजपुरी इंडस्ट्री के जगत में धमाल मचाने वाली है।
View this post on Instagram
एल्बम सॉन्ग से जुड़ी हुई अन्य जानकारी की बात करे तो एल्बम में नीलम गिरी और किशन कुमार तो लीड रोल में नजर आने वाले है, और गाने को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है गाने की लाइन उपेंद्र कुमार ने लिखी है और संगीत राकेश पांडे द्वारा दिया गया है “काली सड़िया” को कोरियोग्राफ वीरेंद गुप्ता ने किया है और इसके निर्देशक सुशील सिंह ‘यश’ है ।
“काली सड़िया” एल्बम की प्रस्तुति “स्वीटी म्यूजिक वर्ल्ड” द्वारा होगी और डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है, एल्बम को 24 मई को रिलीज किया जाना है।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri Film: बबूल की दुआएं की शूटिंग शुरुआत हो चुकी है।
Bhojpuri Film:”मासूम हाउसवाइफ” फिल्म के पोस्टर और फिल्म से जुड़ी कई जानकारी आई सामने
Mere Husband ki Shadi hai: दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, काजल रघुवानी