‘Neelam giri’ का एल्बम सॉन्ग “झूलनिया में गरदा पड़ी” जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी नीलम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा साझा की हैं। एल्बम में ‘नीलम गिरी’ के साथ ‘कमरूल खान’ भी नजर आने वाले हैं। आपको बता दे नीलम गिरी और कमरूल खान पहले भी एक साथ काम कर चुके है, एल्बम सॉन्ग में भी नीलम और कमरूल खान “सांवरिया शोभेला” में एक साथ नजर आए थे और अब “झूलनिया में गरदा पड़ी” गाने में फिर से एक साथ देखने को मिलेंगे।
“झूलनिया में गरदा पड़ी” एल्बम को मशहूर गायिका ‘शिल्पी राज’ की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है, गाने में लिरिक्स ‘उमेश राज’ ने लिखी है और म्यूजिक ‘गौरव रोशन’ ने दिया है।
View this post on Instagram
“झूलनिया में गरदा पड़ी” एल्बम सॉन्ग के निर्माता स्वयं ‘कमरूल खान’ है और इसका निर्देशन ‘आजाद खान’ ने किया हैं।
एल्बम सॉन्ग का फुल वीडियो Hoda entertainment द्वारा Hoda bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri film : मां की ममता पर बनी ‘Rani chatterjee’ की फिल्म ‘अम्मा’
Neelam Giri और Khesari lal के सॉन्ग राते भर जल्द देगी दस्तक
Bhojpuri song : ‘Neelam giri’ और ‘Pravesh lal yadav’ के एल्बम सॉन्ग का फर्स्ट लुक जारी