नीलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी और काफी फेमस अभिनेत्रियों में से एक है, नीलम का आए दिन एक न एक नया गाना रिलीज होता रहता है।
आपको बता दें कि नीलम गिरी के नए गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें नीलम विवेक कुमार के साथ एक तोते को हाथ में लिए दिख रही हैं। फिलहाल नीलम “संईया जी के सुगा” गाने में नजर आ रही है, और लुक की बात करे तो नीलम बैंगनी रंग लहंगे चोली में साथ में पीले रंग का दुपट्टा भी लिए दिख रही है और विवेक ने पीले रंग की शर्ट और काले रंग का पेंट पहना हुआ है दोनों ही एक दूसरे के साथ केमिस्ट्री बनत हुए नजर आ रहे है और साथ ही नीलम ने हाथ में एक पिंजरे में तोता पकड़े हुए नीलम गिरी काफी खूबसूरत नजर आ रही है।
View this post on Instagram
गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है, और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है, गाने के बोल छोटन मिश्र ने लिखे है और इसे अनुज मौर्या ने कोरियोग्राफ किया है।
सॉन्ग को ए एस मनोरंजन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा । मेकर्स गाने की रिलीज तो अभी तक कंफर्म नहीं की है लेकिन नीलम गिरी ने अपने नए गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि गाना जल्द ही रिलीज होगा।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri Song: प्रमोद प्रेमी का कौन सा रोमांटिक गाना हुआ रिलीज
Bhojpuri Song: खेसारी लाल का सॉन्ग रिलीज के एक महीने बाद क्यों बना चर्चा का विषय