अपने बोल्ड लुक के लिए जानी वाली ‘Namrita malla’ हाल में ऐसे लुक में नजर आई है जैसा पहले शायद ही इस तरह उन्हें देख गया हो और इसके लिए फैंस उनकी प्रशंसा भी कर रहे है, नम्रता अधिकतर आइटम सॉन्ग्स में ही नजर आती है और अधिकतर रील भी वो बोल्ड अंदाज में बनती है, लेकिन इस बार नम्रता ने अपना अलग गेटअप सामने रखा है जो कि हटकर तो है ही साथ ही इसमें ‘namrita malla’ काफी प्यारी भी लग रही है।
आपको बात दे कि ‘नम्रता मल्ला’ zai fashoion के लिए एक एडवर्टिजमेंट के लिए रील में नजर आ रही जिसमे उन्होंने अनारकली सूट और लहंगा पहना हुआ है जोकि उनके लुक को काफी एलिगेंट लुक दे रहा है और इस लुक में नम्रता को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri Song: Neelkamal Singh अभिनीत लभर के बिना सॉन्ग रिलीज हुआ।
Bhojpuri song : Pawan singh का ऐसा हाल देखकर सब चौंक गए
Namrata Malla Viral Reels: नम्रता मल्ला के रील्स देखकर दर्शक हाथ मिलते रह गए।