एक्ट्रेस मॉडल और डांसर “नम्रता मल्ला” सोशल मीडिया पर साउथ इंडियन ड्रेस में रील काफी वायरल हो रहा है दर्शको के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
फैंस उन्हें ये लुक का मुरीद हो गया है,फैंस उनके लुक देखकर कमेंट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हुए नजर आ रहे है। नम्रता माला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हर दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ स्पेशल शूट करती रहता है।
वाइट कलर की इस ड्रेस में बेहद आकर्षक और खूबसूरत नजर आ रही नम्रता मल्ला युवाओं के दिल पर राज करती नजर आ रही ।.
View this post on Instagram
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी स्टार रितेश पांडे “पिया परदेशिया” में दिखेंगे।
यश कुमार अभिनीत हाइएस्ट ग्राफिकल फिल्म “नागराजऔर चंडालिका” फर्स्ट लुक आउट।