Namrata Malla Viral Reels:नम्रता मल्ला इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रही है बोल्ड रील्स और पोस्ट के के लिए जानी जाने वालीं नम्रता मिलियनों युवाओं के दिल पर राज कर रही है।
हाल ही में आए टी सीरीज के बैनर तले बने सॉन्ग थर्मामीटर सोशल मीडिया पर डिजास्टर लाने में कामयाब रहा है। गाने के स्वर शिल्पी राज और लिरिक्स विजय चौहान ने लिखा था ।गाने के फीचरिंग में नम्रता मल्ला नजर आई जो बोल्ड है फिंगर और नशीली अंदाज जिसके लिए वो जानी जाती है,फैंस देखकर हाथ मिलते रहे गए।
इसके अलावा भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारीलाल, समर सिंह जैसे धुरंधर के साथ नजर आ चुकी है। प्रशंसकों ने नम्रता की जोड़ी को इन सभी स्तर के साथ काफी पसंद किया है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:“Komal Singh” हाल ही में फोटो पोस्ट किया फैंस ने कहा गजब।