भोजपुरी फिल्म नागिन के अपार सफलता के बाद के निर्माताओं ने नागिन 2 बनाने के लिए कमर कस लिया है। नागिन 2 के टीम ने शुभ मुहूर्त के अवसर पर शूटिंग गोरखपुर में स्टार्ट कर दी गई है। आइए जानते है क्या है रहने वाला है स्टारकास्ट..
नागिन 2 के क्या रहने वाली है कहानी
नागिन के सीक्वल नागिन 2 जबरदस्त होने वाली है। जिसमे नाग और नागिन के अटूट प्रेम कहानी से भरपूर रहने वाला है। फिल्म इंसान की तरह नाग नागिन के प्यार को दर्शकों के जहन में उतरने की कहानी होने वाली है। नागिन 2 के शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म पूरी तरह से गोखरापुर में शूटिंग होने वाला है,इस फिल्म में लीजेंड डायरेक्टर के साथ जबरदस्त स्टार कास्ट रहने वाला है।
नागिन 2 फिल्म के स्टारकास्ट
लीजेंड निर्देशक के राज कुमार पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो सुपर स्टार चिंटू पाण्डे, बेहद खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी, बेहद टायलेंट अदाकारा अमरापाली दुबे बेस्ट कॉमेडियन खलनायक के भूमिका में रहने वाले सबके दिलो के धड़कन संजय पाण्डेय, भोजपुरी फिल्म के कॉमेडी को एक नया आयाम देने वाले मनोज टाइगर, सुशील सिंह व आयाज खान जैसे मशहूर कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
6 मिलियन व्यू क्रॉस Nun Roti भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों भोजपुरी के दर्शकों द्वारा काफी देखा जा रहा है।