चियान बिक्रम के आने वाले फिल्म थंगलान का इंटरनेट पर आउट कर दिया गया है। हिंदी वर्जन सॉन्ग मुर्गा मुर्गी साउथ इंडियन गाने का बेस्ट वर्जन है सोशल नेटवर्किंग साइट्स छाया हुआ है।
मुर्गा मुर्गी गाने को कंपोज्ड G V प्रकाश कुमार ने किया है, गाने में सिंदूरी विशाल ने आवाज दिया है। लिरिक्स रकवीब आलम ने दिया है । गाने की फ्रेट्स की बात करे तो Saz, Dotara,Ektara,Khanak।
मुर्गा मुर्गी गाने गांव के खुशहाली को प्रदर्शित करते हुए गजब का सीन दिख रहा है। जबरदस्त भीड़ के साथ गजब का डांसिंग पोजिशन मन को छू जाने वाले दृश्य दिखता है।
इन्हे भी पढ़े:
“रश्मिका मांधना” ने ग्रीन कलर सारी में पोज देते नजर आई, फैंस घायल ।