Mufasa:The Lion King का ट्रेलर हुआ जारी होगी कई भारतीय भाषाओं में रिलीज

BB Fitoor Rar

Mufasa: The Lion King: हाल ही में बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड “मुफासा द लाइन किंग” का हिंदी वर्जन ट्रेलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रिलीज किया गया है, इसके साथ ही कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज करेंगे जिसमें मुख्य है तमिल, तेलगु। मेकर्स ने वर्ल्ड वाइड 20 दिसंबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज की योजना बनाया है।

हिंदी दर्शको के बैकग्राउंड वॉयस

डिज़्नी प्रस्तुति मुफासा हिंदी फैंस के लिए एक बड़ी और जबरदस्त बैकग्राउंड वॉयस के लिए टीम खड़ा किया है। मुख्य किरदार मुफासा के लिए किंग स्टार शाहरुख खान आवाज देंगे, आर्यन खान सिंबा के लिए, अबराम खान छोटे मुफासा के लिए, मकरंद देशपांडे रफीकी के लिए, संजय मिश्रा पुंबा के लिए , श्रेयश तलपड़े टीमा के लिए , मियांग चांग टाका के लिए वॉयस देंगे।..

तेलगु दर्शको के लिए

हिंदी के अलावा मुफासा तेलगु में रिलीज किया जाएगा इसके लिए मुफासा किरदार के लिए सुपरस्टार महेश बाबू, ब्राह्मण्डम पुम्बा के लिए वॉयस देंगे, अली टीमा के लिए, सत्यदेव टाका के लिए , आयापा पी शर्मा कीरॉस को बैकग्राउंड वॉयस देंगे।..

तमिल दर्शको के लिए

हिंदी और तेलगु दर्शको के साथ मेकर्स ने तमिल बोलने वाले के लिए भी ध्यान रखा है। जिसमें मुख्य किरदार मुफासा के लिए अर्जुन दास वॉयस देंगे,अशोक सेलवन टाका के लिए वॉयस देंगे,एम नसीर कीरॉस को वॉयस देंगे,VTV गणेश यॉन्ग रफीकी, सिगम पुली टीमों को और रोबो शंकर पुम्बा को आवाज देंगे।..

इन्हे भी पढ़े:

रिडले स्कॉट के द्वारा निर्देशित “Gladiator 2” का ट्रेलर हुआ आउट।

मार्वल कॉमिक्स पर आधारित “Captain America Brave New World” 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म।

“Den of Thieves 2: Pantera” अपराध,चोर और गिरोह से दहल उठेगा यूरोप।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now