हाल ही में अमेजन Mx प्लेयर आगामी सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है। मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंग के मुख्य किरदार बास्को और पुलिस अधिकारी जब्बार के बीच पुराने वार फिर से शुरू हो गया है।
जहां पुलिसकर्मी वफादारी और स्वास्थ्य समाज के लिए प्रतिबद्ध है वही जब्बार विश्वासघात और आतंक फैलाते है। शहर में प्रतिद्वंद्विता का माहौल खड़ा कर देते है। ये घातक लड़ाई शहर को हिलाकर रख देता है।
सीरीज के प्रोड्यूसर दीपक धर, राजेश चंदा है, वही स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य किरदार में जावेद जाफरी,नीरज कबी,गायत्री भारद्वाज, आशिम गुलाटी, सुचित्रा पिल्लई, पुलकित मकोल, प्रधान्या मतघरे शैलेश दातार और अमित सिंह शामिल है। धमाकेदार सीरीज के डायरेक्टर मुकुल अभ्यंकर, लेखक मुकुल अभ्यंकर, चारु दत्ता भागवत, आदित्य परूलेकर आदि शामिल है।
इस वेब सीरीज को मेकर्स द्वारा 6 दिसंबर को प्रीमियर करने की घोषणा कर चुके है। साथ ही इसे देखने के लिए कोई शुक्ल चुकाने की जरूरत नहीं होगी बिलकुल फ्री उपलब्ध है।
इन्हे भी पढ़े:
हॉटस्टार स्पेशल “पैराशूट” का हिंदी ट्रेलर हुआ आउट।
अमेजन प्राइम की प्रस्तुति “पंचायत सीजन 4” की शूटिंग चालू कर दिया गया है।