Maya G Viral Video: पाकिस्तानी टिकटॉकर माया जी (Maya G) ने 2024 में अपने अनोखे अंदाज से इंटरनेट पर आग लगा दी! उनका एक वीडियो, जिसमें ट्रेंडी म्यूजिक, जोशीले डांस स्टेप्स, और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी मजेदार कहानी थी, ने देखते ही देखते लाखों दिलों को जीत लिया।
क्यों हुआ वायरल?
माया जी का बेबाक, हंसमुख, और जमीनी अंदाज दर्शकों को खूब भाया। उनके वीडियो में स्क्रिप्टेड ड्रामे की बजाय सच्चाई और मस्ती का तड़का था, जिसने पाकिस्तान से लेकर ग्लोबल फैंस तक को दीवाना बना दिया।
क्या हुआ असर?
इस वीडियो ने टिकटॉक पर उनकी फैन फॉलोइंग को रॉकेट की तरह उड़ान दी। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी माया जी छा गईं, जहां वे अपने फैंस के साथ मजेदार बीटीएस मोमेंट्स और इंटरैक्शन शेयर करती हैं।
इन्हे भी पढ़े:
Babydoll Architha phukan viral video: असम गर्ल का अर्चिता का नया वीडियो हुआ वायरल।
Renu Choudhary Reels: रेणु चौधरी ब्लैक कलर के लहंगा चोली में देख कर दर्शक बोले गजब।