“मार्को” आगामी मलयालम भाषा के एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाला है जोकि शरीफ मुहम्मद के द्वारा निर्मित किया जा रहा है और हनीफ अदनी ने निर्देशित किया है।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्को में मुख्य भूमिका में उन्नी मुकुंदन होने वाले है, अन्य किरदार में उनके साथ देने के लिए जगदीश, सिद्दीकी ,एंसन पॉल,युक्ति थरेजा,युक्ति थरेजा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
फिल्म का संगीत रवि बसरूर ने दिया है एवं छायांकन और संपादन में चंद्रू सेल्वराज और शमीर मुहम्मद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
फिल्म में मार्को अडट्टू परिवार में सबसे छोटा बेटा होता है, जोकि सोने के तस्करी को लेकर कुख्यात हो जाता है। एक अनहोनी उनके परिवार को डगमगा देता है, मार्को सच्चाई को सामने लाने के लिए हिंसक रास्ता अपनाता है।..
View this post on Instagram
आपको बता दे कि मेकर्स क्रिसमस सप्ताह यानी कि 20 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड वाइड कई भाषाओं में रिलीज होगी, भारत में हिंदी, तमिल ,तेलगु,कन्नड़ ,मलयालम अन्य भाषाओं में होगी।
उन्हें भी पढ़े:
नागा चैतन्य अभिनीत फिल्म Thandel के सुपरहिट सॉन्ग “शिवा शक्ति” कब होगी रिलीज जानिए।
“एटली” आगामी फिल्म “विजय सेतुपति” के साथ करेगे।