IVY इंटरटेनमेंट के बैनर तले “माई बिना नैहर सुना” का ट्रेलर रिलीज हुआ। जिसमे मां का प्यार और बेटी का ममता के दखने के भरसक प्रयास किया गया है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह व निलाभ तिवारी है डायरेक्टर संजीव बोहरपी है।
छोटकी बेटी यामिनी सिंह की शादी के बाद माई से बिछड़ने का गम सहा नही गया। इसी दौरान मा के मृत्यु के बाद यामिनी सिंह और उनके दोनो बहन मायके से हिस्सा लेने की ठान लेता है। इसी ड्रामे के इर्द गिर्द पूरे फिल्म की कहानी घूमने वाला है।
स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य कलाकार में गुंजन पंत, यामिनी सिंह, अनारा गुप्ता, अविनाश साही, राकेश बाबू निशा सिंह, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह के साथ अन्य कलाकार शामिल है।..
फिल्म के कॉन्सेप्ट संदीप सिंह ने दिया है, पाठ कथा संवाद सत्येद्र ने लिखा है। म्यूजिक ओम झा, लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखा है, संकलन धरम सोनी, एक्शन श्रवण कुमार ने लिखा है।
इन्हे भी पढ़े:
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की आने वाले फिल्म “बिंदु” का फर्स्ट लुक जारी हुआ।
जबरदस्त भोजपुरी फिल्म “नाम बदनाम” यूट्यूब पर पहली बार रिलीज होने जा रहा है।
खेसारी लाल इस दशहरे पर फिल्म “अंदाज” में नजर आयेंगे गुंडो और बुराई से लड़ेगे।