यशी फिल्म्स प्रजेंट भोजपुरी फिल्म “मां भवानी” का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है, जिसमें अभिनेत्री आम्रपाली भी नजर आ रही है और साथ ही मां भवानी का रूप भी दिख रहा है। फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक यह बताने के लिए काफी है कि कहानी की प्रस्तुति सुंदर भक्तिमय अंदाज पर आधारित है।
मां भवानी के फर्स्ट लुक में स्मृति सिन्हा मां भवानी के किरदार में नजर आती है एक हाथ में चक्र और एक हाथ में शंख लिए ऐसा प्रतीत होता है जैसे असुर का संघार करने आई हो। फिल्म में अवधेश मिश्रा एक बड़े तांत्रिक के रूप में दिखाया गया है, साथ में आयाज खान भी नजर आते है। फर्स्ट लुक में आम्रपाली दुबे भयानक रूप में दिखाई देती है जैसे कि मां इनपर सवार हो।
फिल्म के निर्माता पंकज तिवारी व अमित कुमार गुप्ता जी है। फिल्म की कथा व निर्देशक रजनीश मिश्रा, सहायक निर्देशक सुजीत के आर आर भट्ट, गीत रजनीश मिश्रा,प्रफुल्ल तिवारी छायांकन सुनील दफ्तरी अहीर व संकलन प्रीतम नायक जी ने किया है।
भोजपुरी फिल्म में स्मृति सिन्हा और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री बनते देखता है मेकर्स ने हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया है और फिल्म का ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज होना बताया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी फिल्म “सेनूर” यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रहा है फैंस के तो बल्ले बल्ले.
Bhojpuri Gana: “चलनी के चालल दूल्हा” लोकगीत मधुर आवाज और कमल का लिरिक्स
“ड्रामेबाज दामाद जी”का ड्रामा अब दिखेगा यूट्यूब पर ,फैंस के तो बल्ले बल्ले