बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो पर आधारित फिल्म “कृष 4 (Krish 4)” से जुड़े खबरे निकल कर सामने आ रहा है। फिल्म के निर्माता,डायरेक्टर,स्टारकास्ट का खुलासा हो चुका है। आइए जानते है,
कृष 4 (Krish 4) के स्टारकास्ट
एक्शन साइनस फिक्शन थ्रिलर फिल्म कृष के चौथी किस्त में मुख्य किरदारों में ऋतिक रोशन, विवेक ओबेरॉय,इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की जगह प्रीति जी जिंटा नजर आने वाले है।नसीरुद्दीन शाह,नोरा फतेही, राकेश रोशन, अर्जुन पांचाल, और रेखा नजर आने वाले है।
फिल्म को निदेशक करण मल्होत्रा निर्देश करेंगे,एवं निर्माता सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एचआरएक्स फिल्म्स, जियो स्टूडियोज के संयुक्त बैनर तले उत्पादित किया जाएगा।
फिल्म की कहानी क्या होने वाला है।
फिल्म की तीसरी किस्त में कृष के द्वारा काल को मर दिया जाता है, फिल्म के मुख्य फीमेल किरदार प्रियंका चोपड़ा और मुख्य मेल किरदार ऋतिक रोशन के बच्चे पैदा होते ही कुछ ऐसा दिखता है कि दोनों दंपत्ति देखते रह जाते है। इसकी अगली करी पिछले पार्ट से संबंधित होने वाला है, सुपरहीरो सुपरविलेन के कहर से दुनिया को बचाते नजर आयेंगे।
कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक
कृष 3 के रीलीज के 12 साल के बाद कृष 4 का फैंस को काफी रोमांचित हो रहे है। मेकर्स द्वारा कृष 4 को भारत के कई अन्य भाषाओं में रिलीज 1 मार्च 2025 को करने की घोषणा करी है।
इन्हे भी पढ़े:
मेकर्स ने किया कन्फर्म “मर्दानी 3” रानी मुखर्जी होगी मुख्य किरदार में ।
“मैच फिक्सिंग” का फर्स्ट लुक जारी हुआ, कब होगी रिलीज जानिए!