निर्देशन मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म क्रांतिकारी बहु जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाला है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर जी है।
फिल्म के पोस्टर में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल रघुवानी गुस्से में आग बबूला दिखाई देती है ऐसा लग रहा हो जैसे मार दुर्गा शक्ति का रूप। हाथ में बड़ा सा डंडा लिए हुए अगणित क्रोध में दिखाई नजर आ रही है।
फिल्म के कांसेप्ट मेकर संदीप सिंह, कथा और संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है। संगीत ओम झा ने दिया है। गीत अरविंद तिवारी और राज जन्म सिंह पाठ कथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने लिखा है। छायाअंकन सुनील आहेर संकलन धरम सोनी, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
“जैसी सास वैसी बहू” का ट्रेलर हुआ आउट, बहू ने जमकर सास से बदला लिया।
भोजपुरी सॉन्ग “लहसुनवा” आउट हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है सॉन्ग
“सास बहू और शाजिस” बहू के शाजिस पर सास के आत्म ने बदला लिया।