किसने किया पवन सिंह को बदनाम आखिर कौन है वो?

पवन सिंह को बदनाम करने की कोशिश बरी ताज्जुब वाली बात लगती है राजनीति किसी की नही है ये बात तो साबित हो चुका हैं ।

Dikshant Rishi
पवन सिंह भोजपुरी के दर्शक इस बात से काफी परेशान पवन सिंह को बदनाम करने की जो कोशिश हुई है वाकई ये बहुत खरा हुई है

भोजपुरी के आन – बान – शान और पावर स्टार पवन सिंह जो भोजपुरी के सबसे बड़े अभिनेताओं मे से एक है। जिसने कई गाने और फिल्मे की है।

पवन सिंह को इन दिनों काफी बेइज्जती का सामना करना पर रहा है।वो लोगो के नजर में काफी गिरते जा रहे पहले तो अपनी पत्नी के तलाक को लेकर और अब राज नीति मे पैर रखते हि उन्हें बेइज्जतियों ने घेरे लिया है।

पवन सिंह को किसने बदनाम करने की करी कोशिश

जैसे सभी को पता है अभिनेता पवन सिंह इन दिनों राजनीति मे अपने पैर जमाने के लिए काफी मेहनत और लोगों का सहरा ले रहे है। वे बंगाल के आसनसोल जिले से विधायक के लिए चुनाव लड़ रहे है और ये बात तो सबको पता है की अभिनेता पवन सिंह की फैन फ्ललोइंग कितनी ज्यादा है। वह् एक अभिनेता और गायक है इस वजह से उन्हें चुनाव जितने से कोई रोक नही सकता है। इस बात से विपक्ष पार्टी के नेता ने गंदी राजनीति खेली है। बाबुल सुपरियो पवन सिंह के विपक्षी नेता है। जिन्होंने पवन सिंह  को बदनाम करने के लिए फर्जी चित्र बनाकर पवन सिंह को बदनाम करने की कोशिश की है। ये वीडियो गाने के चित्र है जिसमे सिर्फ बंगाल को बदनाम करने की कोशिश है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम मे पोस्ट किया

पवन सिंह इंस्टाग्राम में उन चारों वीडियो गाने के थंबनेल के पिक्चरों को पोस्ट करते बाबुल सुपरियो को मेंशन करते हुए लिखा है।

श्री @SupriyoBabul नही बोलना चाहता था… लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का हि दिल नही दुखाया है बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान – सम्मान को ठेस पहुंचाया है।

आपने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है अगर ये चारों पोस्टर के गाने को शी साबित कर दिया तो मै राजनीति और संगीत दोनो से सन्यास ले लूंगा… नही तो आप।

पवन सिंह ने दूसरे पोस्ट में क्या कहा?

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम में दूसरा पोस्ट डालते हुए लिखा है। कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होती इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा। 2019 में मैने बाबुल सुपरियो जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था  खूब मान – सम्मान  मिला। आखिर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही की मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का साहारा लेना परा। आपने संगीत को भी धोखा देने का काम किया है पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गय है दुर्भाग्य।

तो आप सभी को क्या लगता है कौन सही और कौन गलत।

इन्हे भी पढ़े

शिल्पी राज का जानिए कौन – कौन भोजपुरी गाना रिलीज़ होने वाली

किस भोजपुरी गाना और मैथली मिक्स गाना जो मचा रखा है धमाल

नील कमल सिंह और शिल्पी राज का यह भोजपुरी गाना हो रहा है ट्रेंड

 

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now