खेसारी लाल यादव इस समय अपने दबंगई अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे है, आपको बता दे कि खेसारी लाल वैसे तो आए दिन अपनी फिल्मों और नए नए गाने के लिए फैंस के बीच सुर्खियों में रहते है जैसे ही इनके किसी भी गाने या फिल्म का टीजर आता है तो फैंस उसके रिलीज के इंतजार में रहते है, और इस बार खेसारी का नया गाने “बिगड़ जाई का” टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें अपने दबंगई अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी चर्चा में है।
इस गाने में खेसारी के साथ शालिनी यादव भी नजर आ रही हैं। खेसारी और शालिनी दोनों ही हाथ में बंदूक लिए एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं और फैंस की कमेंट्स से ये साफ नज़र आ रहा है कि फैंस को इनका अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
गाने को आवाज स्वयं खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने दी है, गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे है और म्यूजिक मास्टर प्रिंस ने दिया है।
गाने के एक्सक्लूसिव डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है, और इसे अन्नपूर्णा फिल्म्स द्वारा रिलीज किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर बना दिया पवन सिंह ने गाने। पवन सिंह के फैंस ने कहा अरे वाह!
“काजल रघुवानी” की कौन सी फिल्म पर आए 10+ मिलियन व्यूज
“बड़की सखी- छोटकी सखी” की शूटिंग हुई शुरू जानिए कौन कौन है स्टार कास्ट में