खेसारी लाल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल के जबरदस्त एक्शन ड्रामा से भरपूर फिल्म हाल ही में यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रहा है। आइए जानते है कौन कौन सी फिल्मे है.
प्यार किया तो निभाना
याशी फिल्म के बैनर तले प्यार किया तो निभाना जबरदस्त प्यार और इजहार करने पर आधारित फिल्म होने वाली है। खेसारी लाल और काजल रघुवानी सही मायनो में प्यार का मतलब क्या होता है और इसे कैसे निभाए जाते है बताएंगे। फिल्म को प्राड्यूस अभय सिन्हा रंजीत सिंह और प्रसांत जम्मूवाला ने लिए है । फिल्म के लेखक व डायरेक्टर रजनीश मिश्रा जी है इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
सन ऑफ बिहार
राकेश कुमार गुप्ता प्रस्तुति सन ऑफ बिहार एक होनहार वकील और अपराध के विरोध करने वाले एक ऐसे इंसान की है जिसे जिसने हमेशा सचाई का साथ दिया है। निर्माता अमित कुमार गुप्ता अजय गुप्ता व उमा गुप्ता रहे है। फिल्म के डायरेक्टर रवि सिन्हा जी है जिन्होंने अद्भुत रूप से फिल्म को पर्दे पर उतारा है। फिल्म की गीत कृष्ण बेदर्दी , पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखा है। नृत्य कानू मुखर्जी और पप्पू खाना अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्म प्रीमियर कब होने जा रहा है
प्यार किया तो निभाना 16 अगस्त सुबह 9 बजे Enter 10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रही है। वही सन ऑफ बिहार भी 16 अगस्त सुबह 9 बजे यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
“सास ससुर बिन आंगन ना सोहे” टीजर हुआ आउट । जानिए स्टारकास्ट अन्य कलाकर के बारे में
जबरदस्त हिट सॉन्ग “साड़िया” बवाल मचा रही है। पवन सिंह के तो बल्ले बल्ले