अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं, और इन पांच दिनों में इसका कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। केसरी चैप्टर – 2 (द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग) बीते शुक्रवार गुड फ्राइडे के दिन 18 अप्रैल को रिलीज हुई!
#KeshariChapter2 – Sahi mein achi picture banaya hai. It’s an earnest attempt to depict history that’s untold for years. Technically well film made aur Cinematography picture ki jaan hai.
Grt detailing & performances by @akshaykumar & @ActorMadhavan are raw & real. Must watch 🫡 pic.twitter.com/QbGHFMDKDE
— Sahil Dev Rath (@sahil_dev_rath) April 20, 2025
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 7.75 करोड़ की कमाई की और अगर रिलीज डेट से अब तक की बात करें तो फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 40.60 करोड़, नेट कलेक्शन 34 करोड़ का रहा है। फिल्म ने विदेशों से 16 करोड़ की कमाई की और अगर फिल्म की बीते दिनों में कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने 56.60 की कुल कमाई की है।
इन्हें भी पढ़ें:
पाकिस्तानी टिकटॉकर सजल मलिक का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल जानिए फैंस का रिएक्शन