हाल ही में मेकर्स द्वारा कट्टलन (Kattalan) का फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें हाथी दांत के लिए तस्कर के हाथ में कुल्हाड़ी लिए दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता शरीफ मुहम्मद और डायरेक्टर पॉल जॉर्ज होंगे।
फिल्म में मुख्य किरदार पीपी एंटनी वर्गीज द्वारा निभाया जाएगा। हाथी दांत के तस्कर किस तरह से अपने स्वार्थ के लिए जानवरों और जंगल को नुकसान पहुंचाते है। इसी कड़ी में मुख्य किरदार इन लोगों को सबक सिखाएगा और जंगल और हाथी के रक्षक बन के उभरेगा।
View this post on Instagram
क्यूब्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बने फिल्म भारत के कई भाषाओं में रियली की जाएगी। जिसमें मुख्य भाषाएं मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें: पैन इंडिया फिल्म “बाहुबली” कब री रिलीज कब दस्तक देगी सिनेमाघरों में।