हाल ही में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर Karate kid:Lesends का ऑफिशियल लॉन्च किया गया, Karate kid फ्रेंचाइजी की छठी किस्त 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इस फ्रेंचाइजी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले जैकी चैन (मिस्टर हान) और राल्फ मैकचियो (डेनियल लारूसो) पुराने किरदार में ही बने रहेंगे। इस फिल्म में बेन वांग ली फोंग की भूमिका अदा करेंगे जोकि बीजिंग से न्यूयॉर्क सिटी में होने वाले कुंग फू प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस फिल्म की पूरी कहानी कुंग फू के प्रतियोगिता के इर्द गिर्द घूमता रहता है।…
फिल्म के निर्देशक जोनाथन एंटविसल ने किया है जो आई एम नॉट ओके विद दिस जैसे बड़े फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म को बेहतरीन तरीके के फिल्माने की कोशिश किया गया है।
कराटे किड: लीजेंड्स का ट्रेलर 17 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है, इसमें ट्रेलर में मिस्टर हान और डेनियल लारूसो के पहली मुलाकात को दिखाया गया है, और ली फोंग के स्ट्रगल को दिखाया गया है।
इन्हे भी पढ़े;
हाल में “Superman” का ट्रेलर हुआ आउट, जानिए कब देगी दस्तक घरों में दस्तक।
“द व्हील ऑफ टाइम” का तीसरा सीजन का ट्रेलर हुआ आउट।