काजल रघुवानी की फैन फॉलोइंग तो जबरदस्त है, ऐसे में इनकी किसी भी फिल्म पर मिलियन में व्यूस आना स्वाभाविक है पर बड़ी बात तो तब हो जाती है, जब कोई फिल्म साल भर पहले ही रिलीज हो चुकी हो और नए चैनल पर फिर से रिलीज होने के बाद भी उसमें तुरंत ही मिलियन में व्यूस चले जाए, कुछ ऐसा ही हुआ है काजल रघुवानी और प्रदीप पांडे की फिल्म “मुझे कुछ कहना है” के नए यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर से रिलीज होने पर।
फिल्म – “मुझे कुछ कहना है”
निर्माता – निशांत उज्ज्वल
निर्देशक – अनंजय रघुराज
लेखक – राकेश त्रिपाठी
संपादक – जितेंद्र सिंह “जीतू”
मुख्य भूमिका – प्रदीप पांडे “चिंटू”, काजल रघुवानी
दरअसल ये फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है, लेकिन 25 अप्रैल को इस फिल्म को DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर दोबारा रिलीज किया गया और एक ही दिन में फिल्म में 2 मिलियन व्यूस आ गए अगर अब तक की बात करे तो फिल्म ने 10 मिलियन व्यूस पूरे कर लिए है, जिसके बाद DRJ Records Bhojpuri ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए खुशी जताई और फैंस को धन्यवाद किया।
इन्हें भी पढ़ें :
“बड़की सखी- छोटकी सखी” की शूटिंग हुई शुरू जानिए कौन कौन है स्टार कास्ट में
राजा जी के तुरल : जानिए कौन से स्टार थिरकते दिखे आस्था सिंह के साथ
पैसे बाली बहु का ट्रेलर हुआ रिलीज संचिता बनर्जी कैसे आ जाती है गांव के लड़के के प्यार में।