India vs South Africa: शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा के खुशी को फैंस ने काफी सराहा है।

BB Fitoor Rar
India vs south africa

India vs South Africa:रविवार को हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के पहले सीरीज में जोरदार प्रदर्शन के साथ विराट कोहली अपना 52वां वनडे शतक पूरा करते नजर आए 120 गेंदों में 135 रनों का दुआधार पारी को लेकर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए । रोहित का यह खुशी कमरे में कैद हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

विराट कोहली मार्को जेनसन के द्वारा फेंके गए गेंद पर अपना सटक पूरा किया और 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई। हालाकि की रोहित शर्मा अच्छे शुरआत किए लेकिन 22वे ओवर में 57 रन बनाकर जानसन के गेंद में रन आउट हो गए।

इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे जिसके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉड को तोड़ते हुए विराट कोहली आगे निकल गए है। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट के 51 सतक को पीछे छोड़ा। वही रोहित शर्मा ने पूर्व पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी के सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ा।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment