अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म आईसी 814 को लेकर सरगरमी बढ़ती दिख रहा है। प्लेन हाईजैक घटना को लेकर बनाए गए फिल्म में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है की अपहरणकर्ताओं का नाम गलती से हिंदू नाम जैसे की भोला और शंकर दिखाने की कोशिश किया गया है। जिससे हिंदू की भावना आहत हुआ है।
आपको बता दू की IC 814 भारतीय एयरलाइंस का फ्लाइट नंबर है जिसे 24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडू से दिल्ली उड़ान भरते टाइम आतंकवादी ने हाईजैक कर लिए इसी घटना पर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म अन्य पहलू को देखने का प्रयास किया गया।
दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका में इस ओटीटी सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया गया याजिकाकर्ता ने आरोप लगाया है की वास्तविकता को तोड़ मरोड़ कर देखने का प्रयास किया गया है। आतंकवादी का नाम भोला और शंकर दिखाने से हिंदू समुदाय के भावना आहत हुआ है।
इन्हे भी पढ़े:
“तुम्बाड” एक बार फिर दर्शको के बीच हरकंप मचाने आ रहा है। कमजोर दिल वाले दिल थाम के रखे।
“तमन्ना भाटिया” और “विजय वर्मा” की लव स्टोरी परवान चढ़ा,फैंस ने कहा अरे वाह!
“फ्लाइट अटेंडेंट” का ट्रेलर हुआ आउट, एक ऐसी लड़की की कहानी जालिम जवान जीने जा हक छिना।