“हम है जेठानी” फिल्म फिल्म के शुभआरंभ हो चुका है फिल्म के मुख्य किरदार निभाने जा रहे है रानी चटर्जी और एक्टर आयाज खान। एक पोस्ट के बाद दोनों स्टारकास्ट ने प्रशंसकों का आभार जताया है और कहा है उनकी आगामी फिल्म पारिवारिक ड्रामा पर आधारित होने वाला है दर्शको को काफी पसंद आएगा।
क्या कहा एक्टर आयाज खान
अपने सोशल मीडिया हैंडल से आयाज खान ने लिखा है मैं बहुत सारी फिल्मों में रानी चटर्जी के साथ काम कर चुका हु, लेकिन इस बार मुझे फिल्म में उनका हीरो बनाने का मौका मिला है, इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा फिल्म में । इसके साथ की रानी चटर्जी के बारे लिखा है वो काफी अच्छी है उनके जितनी तारीफ करु उतनी कम है।
फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग जोर शोर से शुरू हो चुकी है। शूटिंग के दौरान एक्टर आयाज खान और रानी चटर्जी कई बार सेट से पोस्ट करते दिख रहे है। एक पोस्ट में रानी सिंपल साड़ी में मैक अप करती नजर आई।
इन्हें भी पढ़ें:19वीं भोजपुरी फिल्म अवार्ड (19th Bhojpuri Film Award)के दौरान क्या हुआ जब यश और अंजना आने सामने टकराए